सहकार भारती द्वारा तृतीय राष्ट्रीय महिला अधिवेशन का आयोजन किया गया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
सहकार भारती द्वारा आयोजित तृतीय राष्ट्रीय महिलाअधिवेशन में अमृता श्री स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सहकार भारती की महिला अध्यक्ष रेवती जी व मधुबाला साहू जी द्वारा कान्हा शांतिवनम,भाग्यनगर (हैदराबाद) में सम्मानित किया गया पूरे हरियाणा प्रदेश में यह पुरूस्कार अमृता श्री स्वयं सहायता समूह को दिया गया उन्हें यह पुरस्कार अमृता श्री स्वयं सहायता समूह द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों के लिए दिया गया आशा है की वो आगे भी ऐसे ही समाज हित में कार्य करती रहेंगी.
यह सम्मान उजाला महिला समिति की अध्यक्षI श्रीमती आशा फौजदार व अन्य सदस्यों द्वारा प्राप्त किया गया. इनमें नीरज कुमारी, मंजू , नीना ,संगीता , सुशीला , पूनम , रितु, व वीरवती जी शामिल थीI इस कार्यक्रम के दौरान सहकार भारती हरियाणा प्रांत की प्रभारी कृष्णा जी, रामभज जी, व शीला लाकड़ा जी भी उपस्थित थे.