भाषण, निबंध, पेंटिंग व क्विज विजेता सम्मानित
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
शिक्षा विभाग एवम जिला निर्वाचन अधिकारी फरीदाबाद के निर्देशानुसार राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की में जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के सहयोग से स्वीप के अंतर्गत सिस्टेमेटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तिगांव विधान सभा के ए ई आर ओ, जे आर सी एवम एस जे ए बी अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विद्यालय में स्वीप एक्टिविटीज में विभिन्न प्रतियोगिताएं निबंध लेखन, भाषण, प्रश्नोत्तरी और पेंटिंग का आयोजन किया गया। प्राचार्य मनचंदा ने बताया कि प्राध्यापक संदीप, ममता, सुशीला, गीता और जितेंद्र गोगिया ने अधिकाधिक विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता के लिए मोटिवेट किया।
हरियाणा निर्वाचन विभाग द्वारा सभी योग्य युवाओं और सामान्य जनों को मतदाताओं के रूप में रजिस्टर करवाने के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में तथा बी एल ओ के माध्यम से सभी एलिजिबल व्यक्तियों को भी वोटर के रूप में रजिस्टर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ताकि कोई भी महिला, व्यक्ति अथवा युवा वोट के अधिकार से वंचित न रहे। निर्वाचन विभाग द्वारा विगत महीनों से सभी बूथ पर स्पेशल कैंप लगा कर वोट संबंधी विसंगतियों को दूर किया जा रहा हैं।
प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने सभी विद्यार्थियों को बताया कि वे अपने परिवार में भी ये सभी तथ्य सांझा करें तथा वोट संबंधित विसंगतियों को दूर करवाएं। यदि किसी भी एलिजिबल व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन वोटर के रूप में नही हुआ है तो उसे भी रजिस्टर करवाएं। आज प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने प्राध्यापक जितेंद्र, संदीप, कुलदीप शर्मा, सरिता, सुशीला, ममता, गीता आदि का विद्यार्थियों की प्रतियोगिता संपन्न करवाने के लिए सराहनीय सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा सभी विजेता छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।