सोजन्य से MCF
हरियाणा-NCR

नगर निगम के अधीन आने वाले सभी मकानों व प्लाटों की नई प्रॉपर्टी आई.डी. के रि-एसेसमेंट सूचना पत्र जारी

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त श्री अभिषेक मीणा, (आई.ए.एस.) ने बताया कि नगर निगम के अधीन आने वाले सभी मकानों व प्लाटों की नई प्रॉपर्टी आई.डी. के रि-एसेसमेंट सूचना पत्र वितरित करने का काम शुरू हो चुका है। सर्वे कम्पनी मै. याषी कन्सल्टिंग सर्विसिस प्राईवेट लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा यह कार्य किया जा रहा है।

अतिरिक्त आयुक्त महोदय द्वारा फरीदाबाद नेे नागरिकों को यह अपील की है कि नोटिस प्राप्ती पर यदि नागरिकों को रि-एसेसमेंट सूचना पत्रे में दर्ज उनके नाम, पते तथा प्लाट एरिया में कोई ञुटि मिलती है तो उसमें संषोधन/सुधार के लिये अपने क्षेत्र के निगम के कार्यालयों में सम्बन्धित सही दस्तावेजों को दिखाकर कम्पनी के अधीनस्थ कर्मचारियों सेे  रि-एसेसमेंट सूचना पत्र में निर्धारित अवधि के अन्दर-अन्दर त्रुटि को ठीक करा सकते हैं, ऐसी त्रुटियों को ठीक करवाना अनिवार्य है। ऐसी त्रुटि को ठीक कराने के लिये नागरिक रि-एसेसमेंट सूचना पत्र पर छपे बार कोड को स्कैन कर (https//pmsharyana.com)  की साईट पर जाकर आनॅलाइन भी ठीक किया जा सकता है।

इसके अतिरक्ति जो नागरिक पोर्टल पर जाकर त्रुटि को ठीक करने मेें सक्षम नहीं हैं, वे नगर निगम के सम्बन्धित कार्यालयों में कम्पनी की ओर से लगाये गये कर्मचारियों से सम्पर्क करके अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इस कार्य के लिये मै याषी कन्सल्टिंग सर्विसिस प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी जिसे सरकार द्वारा फरीदाबाद नगर निगम का सम्पत्ति कर का सर्वे का कार्य का ठेका दिया हुआ है, को हिदायतें जारी कर दी गई हैं कि वे एन.आई.टी. क्षेत्र के लिए नगर निगम के मुख्यालय में मेयर कार्यालय, ओल्ड व बल्लभगढ़ के कार्यालयों में अपने-अपने कर्मचारी बैठाये ताकि आम जनता अपनी सम्पत्ति कर रिकार्ड से सम्बन्धित त्रुटियों का निपटान करा सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई/ जानकारी चाहिए तो वे कम्पनी के निम्नलिखित कर्मचारियों से सम्पर्क कर सकते हैं:-

एन.आई.टी क्षेत्र के लिये  श्री सौरव, मौबाईल 9540589003
ओल्ड जोन के लिये श्री अक्षय, मोबाईल 8512002329
बल्लभगढ़ जोन के लिये श्री अमित, मोबाईल 9643009800

उन्होने यह भी बताया कि जिन मकानों की प्रॉपर्टी आई.डी. पहले से चली आ रही है, नई सर्वे के बाद सभी की नई आई.डी. बना दी गई। इन सभी आपत्तियों का निपटान निषुल्क किया जायेगा।

किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे

श्रेयस पांचाल :- 9654189636

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *