पोर्टफोलियो प्रदर्शनी में मीडिया विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा आज रोजगार एवं प्लेसमेंट विभाग के सहयोग से मीडिया के विद्यार्थियों के रचनात्मक कार्यों को एक पोर्टफोलियो प्रदर्शनी के रूप में प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसरों के लिए मीडिया उद्योग से जुड़े लोगों को आकर्षित करना था।
विश्वविद्यालय के शाकुन्तलम हॉल में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन अतिरिक्त जिला उपायुक्त श्री आनंद कुमार शर्मा, विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एवं उद्यमी श्री राज कुमार भाटिया एवं कुलपति प्रोफेसर एस.के. तोमर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो मुनीश वशिष्ठ, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. राजेश कुमार आहूजा, मीडिया एवं तकनीकी विभाग के अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह भी मौजूद रहे। प्रदर्शनी में पहुंचे एडीसी आनंद कुमार शर्मा तथा उद्यमी राज भाटिया ने मीडिया के छात्रों द्वारा प्रस्तुत व्यावहारिक कार्यों का अवलोकन एवं मूल्यांकन किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने विद्यार्थियों के कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
एडीसी आनंद कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को रचनात्मकता एवं व्यवसायिक कौशल पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया। उद्यमी राज भाटिया ने कहा कि बदलते परिदृश्य में मीडिया के विद्यार्थियों को कौशल विकास पर खासतौर पर ध्यान देने की आश्यकता है। इसके साथ-साथ उन्हें व्यक्तित्व में सुधार करते रहना चाहिए। कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए हरसंभव सहयोग दे रहा है। विद्यार्थियों को इन अवसरों का लाभ उठाकर खुद को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। प्रदर्शनी में समाज कार्य में स्नातक के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई मीडिया गैलरी एवं सेल्फी पॉइंट विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
विभिन्न कॉलेज एवं स्कूलों से 500 से अधिक विद्यार्थियों ने पोर्टफोलियो प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें एसओएस, स्कॉलर्स प्राइड, अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल, रतन कॉन्वेंट स्कूल, गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सेकेंडरी स्कूल, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी, एसजीटी यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। इस दौरान विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के मीडिया एवं तकनीकी विभाग के स्टूडियो का भी भ्रमण किया। इसके अलावा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा मीडिया के छात्रों के कौशल की सराहना की एवं जरूरी सुझाव भी दिए।
मीडिया एवं तकनीकी विभाग के अध्यक्ष डॉ.पवन सिंह ने बताया कि पोर्टफोलियो प्रदर्शनी का उद्देश्य पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसर उपलब्ध कराना है। विगत तीन वर्षों से विभाग हर वर्ष इस प्रदर्शनी का आयोजन करता आ रहा है। प्रदर्शनी के संयोजक डॉ राहुल आर्य एवं डॉ तरुणा नरूला ने सभी का आभार व्यक्त किया।