Faridabad - फरीदाबाद

डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय की नई कार्यकारी प्राचार्या डॉ. विजयवंती ने संभाला कार्यभार

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के जियोग्राफी विभाग की अध्यक्षा डॉ. विजयवंती ने आज औपचारिक रूप से कार्यकारी प्राचार्या का कार्यभार संभाला | इस अवसर पर प्राचार्या कक्ष में एक हवन का आयोजन किया गया | इस हवन का उद्देश्य महाविद्यालय में एक नई सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना रहा | हालांकि डॉ. विजयवंती को यह दायित्व 31 अक्तूबर की शाम को ही दे दिया गया था परन्तु अगले दिन हरियाणा दिवस का अवकाश होने के कारण आज कार्यकारी प्राचार्या के रूप में उनका प्रथम दिवस रहा |

डॉ. विजयवंती ने वर्ष 1988 में जियोग्राफी विभाग में एक सहायक प्रोफेसर के रूप में अपने शिक्षण करियर की शुरुआत की | अपने पैंतीस वर्ष लम्बे करियर में वो महाविद्यालय के इस मुकाम तक पहुँचने की साक्षी रही हैं | गुणवत्तापूर्ण शिक्षण देने के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में भी डॉ. विजयवंती भूमिका अतुलनीय रही है |

इस अवसर डी.ए.वी.आई.एम., फरीदाबाद के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. सतीश आहूजा व उनके सभी स्टाफ मेंबर्स ने भी डॉ. विजयवंती को बधाई दी और किसी भी विषय पर पूर्ण सहयोग देने का भरोसा भी दिया | हवन कार्यक्रम में मौजूद सभी शिक्षकों, गैर शिक्षक कर्मचारियों व् छात्रों ने प्राचार्य महोदया को शुभकामनायें दीं | इस अवसर पर डॉ. अर्चना भटिया, डॉ. सुनीति अहूजा, डॉ. अंजू गुप्ता, डॉ. शिवानी हंस, डॉ. अर्चना सिंघल, डॉ. रूचि मल्होत्रा, डॉ. नरेंद्र दुग्गल, डॉ. जीतेन्द्र ढुल आदि के साथ अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *