रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाताओं के साथ कुलपति प्रो सुशील कुमार तोमर एवं अन्य
Faridabad - फरीदाबादHealth- स्वास्थ्य

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा भारत विकास परिषद (बीवीपी), फरीदाबाद और रोटरी ब्लड सेंटर फरीदाबाद के सहयोग से आज विश्वविद्यालय परिसर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। रक्तदान शिविर में छात्रों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में लगभग 250 से ज्यादा ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का औपचारिक उद्घाटन कुलपति प्रो. एस. के. तोमर और भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने किया और विद्यार्थियों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर का आयोजन भारत विकास परिषद के अंतर्गत संचालित डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र तथा और रोटरी ब्लड सेंटर फरीदाबाद द्वारा प्रदान तकनीकी सहायता से किया गया था। इस अवसर पर डीन छात्र कल्याण प्रो. मनीष वशिष्ठ, डीन (इंस्टीट्यूशन्स) प्रो. संदीप ग्रोवर और भारत विकास परिषद के पदाधिकारी रमेश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अशोक गोयल, समीर शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित थे तथा उन्होंने विद्यार्थियों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया।
शिविर में छात्रों एवं छात्राओं की भागीदारी उत्साहवर्धक रही। रक्तदाताओं को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। शिविर का संचालन युवा रेड क्रॉस के समन्वयक डाॅ. नवीष कटारिया और वाईआरसी काउंसलर्स डॉ. आशिमा शर्मा और डॉ. राहुल आर्य ने वाईआरसी वालंटियर्स के साथ किया। 
इस अवसर पर बोलते हुए कुलपति प्रो. एस. के. तोमर ने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और इस सामाजिक सरोकार के कार्य में योगदान देने के प्रयासों की सराहना की। कुलपति ने कहा कि रक्तदान एक नेक काम है और मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के लाभकारी पहलुओं को लेकर युवाओं को शिक्षित करने और सुरक्षित रक्त संचार के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करता है और उन्हें स्वैच्छा से रक्तदान करने के लिए प्रेरित करता है।
डीन छात्र कल्याण प्रो. मनीष वशिष्ठ ने शिविर आयोजित करने में सहयोग के लिए भारत विकास परिषद और रोटरी ब्लड सेंटर फरीदाबाद का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *