रविन्द्र फागना क्रिकेट अकैडमी की दीपिका कुमारी का चयन हरियाणा महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
हरियाणा महिला अंडर-19 एक दिवसीय (ओडीआई (ODI)) क्रिकेट टीम के लिए जिले फ़रीदाबाद की दीपिका कुमारी का चयन किया गया है। यह खिलाड़ी दीपिका कुमारी रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करती हैं। दीपिका कुमारी राइट हेंड ओपनर बल्लेबाज और विकेट कीपिंग करती है दीपिका कुमारी लेवल ए कोच धर्मेंदर फागना के अंडर अभ्यास करती है रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन चेयरमैन सतीश फागना ने बताया कि दीपिका कुमारी ने अभी हाल ही मैं सुल्तानपुर में कैंप मैं भाग लिया था और दीपिका कुमारी के लिए अपनी प्रतिभा साबित करने का सही मौका है। सतीश फागना ने हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन का धन्यवाद किया है
दीपिका कुमारी ओपनर बल्लेबाज व विकेट कीपर है। दीपिका कुमारी ने पिछले साल 2022-23 मैं सीनियर महिला टीम व् जूनियर महिला अंडर-15 में शानदार प्रदर्शन किया था।व दीपिका का चयन एनसीए अकैडमी बैंगलोर मैं भी हुआ था दीपिका कुमारी पिछले 4 साल से रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रही है। दीपिका की पिता जी संजय कुमार है और पहला मैच हरियाणा और त्रिपुरा के साथ होलकर स्टेडियम इंदौर एमपी खेला जाएगा I दीपिका एमपी इंदौर के लिए रवाना हो चुकी है।