HIL LTD. ने शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों की निःशुल्क शिक्षा के लिए 15 लाख का अनुदान दिया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी, सेक्टर 86 के प्रांगण में HIL LTD की टीम का आगमन हुआ। साई धाम संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता, प्रिसिंपल बीनू शर्मा, के ए पिल्लै ने टीम का स्वागत किया। HIL टीम ने साई धाम द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। साई धाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता व स्कूल की प्रधानाचार्या बीनू शर्मा HIL LTD की टीम के सभी सदस्यों को अंगवस्त्र पहनाकर उनको सम्मनित किया।
टीम ने संस्था द्वारा गरीब व वंचित बच्चों को दी जाने वाली निःशुल्क व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ साथ निःशुल्क यूनिफार्म, किताबें, स्टेशनरी देने के कार्य की सरहाना की। बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। साई धाम की गतिविधियों से प्रसन्न होकर HIL LTD ने 150 बच्चों की निःशुल्क शिक्षा के लिए 15 लाख का अनुदान दिया। उन्होंने साई धाम के अन्य कार्यों की भी प्रशंसा की चाहे वह वोकेशनल ट्रेंनिंग हो या निःशुल्क कपड़ा वितरण हो। साईधाम HIL LTD. द्वारा किये गए सहयोग लिए कोटि-कोटि धन्यवाद करता है और साथ ही इस प्रकार के सहयोग के लिए अन्य संस्थओं का आवाहन भी करता है।