जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के एनएसएस वालंटियर नीतीश चैरसिया को मिला राज्य स्तरीय
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के एनएसएस वालंटियर नीतीश चैरसिया को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा पुरस्कार 2020-21 से सम्मानित किया गया है। हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 एवं 2021- 22 के लिए घोषित एनएसएस पुरस्कारों को चैधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार में आयोजित एक राज्य स्तरीय समारोह में दिया गया, जिसमें कुल 28 अधिकारियों एवं वालंटियर्स को को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे।
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग के छात्र नीतीश चैरसिया विश्वविद्यालय की एनएसएस विंग में वर्ष 2019 से 22 तक वालंटियर रहे तथा जयपुर, राजस्थान में आयोजित प्री-गणतंत्र दिवस परेड कैम्प 2021 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया था। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए नीतीश को विश्वविद्यालय द्वारा उत्कृष्ट उपलब्धि पुरस्कार 2020-21 तथा 2021-22 से भी सम्मानित किया जा चुका है।
विश्वविद्यालय एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों ने नीतिश को पुरस्कार के लिए शुभकामनाएं दी हैं। एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक श्री आत्माराम ने कहा कि यह पुरस्कार राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर्स के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगा तथा भविष्य में उन्हें समाज के लिए और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई की जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों जैसे पोलियो अभियान, स्वच्छता अभियान, जागरूकता अभियान, विभिन्न सामाजिक विषयों पर जागरूकता अभियान, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भागीदारी रहती है।