अग्रवाल महाविद्यालय की सपना बनी सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका (अतिरिक्त मुख्य सचिव, उच्चतर शिक्षा) ने किया सम्मानित
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ की छात्रा सपना को 24 सितंबर 2023 को राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2020- 21 के लिए माननीय श्री आनंद मोहन शरण (अतिरिक्त मुख्य सचिव, उच्चतर शिक्षा हरियाणा) और श्रीमती मीनाक्षी राज (अतिरिक्त निदेशक, उच्चतर शिक्षा हरियाणा) द्वारा प्रदान किया गया।
सपना ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना में तन्मयता से कार्य करना अपने घर से सीखा जहाँ उसकी बड़ी बहन भी राष्ट्रीय सेवा योजना में बढ़-चढ़कर भाग लेती थी। तत्पश्चात सामाजिक कार्यों के प्रति उसकी जागरुकता बढ़ती गई और सपना ने महाविद्यालय स्तर पर और महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक की ओर से लगाए जा रहे अनेकानेक शिविरों में भाग लिया। इन शिविरों में सपना ने कार्य करते हुए सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लिया और विभिन्न ईनाम जीतें।
15 से अधिक राष्ट्रीय स्तरीय, राज्य स्तरीय और विश्वविद्यालयी स्तरीय शिविरों में भाग लेने के उपरान्त सपना ने 2020-21 का “राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार” प्राप्त किया तथा साथ ही 21000/- की राशि प्राप्त की। इस उपलब्धि पर अग्रवाल विद्याप्रचारिणी सभा के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र गुप्ता और अग्रवाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्णकांत गुप्ता जी ने सपना की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
सपना का हौसला बढ़ाते हुए प्रचार्य महोदय ने कि वह कहा दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर और राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल गुणों को अपने जीवन में आत्मसात करें। राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा मलिक को भी इसी प्रकार से कार्य करने के लिए प्राचार्य महोदय नें बधाई दी । गौरतलब है कि मुकुल सेठी के बाद राज्य स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्राप्त करने वाली सपना दूसरी स्वयंसेविका बन गई है जिससे सारे महाविद्यालय में खुशी का माहौल है।