Entertainment-एंटरटेनमेंटFaridabad - फरीदाबाद

जादूगर सी.पी. यादव ने कागज से बनाए नोट और कर दी बारिश

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा आयोजीत सार्वजानिक श्री गणेश उत्सव गाँधी कॉलोनी स्थित समुदाय भवन में बड़ी धूम धाम से मनाया जा रह है . मंडल द्वारा 21 सितम्बर को सांय 8 बजे से मैजिक शो जादूगर सी.पी. यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया . जिसमे गाँधी कॉलोनी निवासी एवं बच्चे बहुत बड़ी संख्या बल में कार्यक्रम का लुफ्त उठाने आए थे . लोगों का उत्साह देखते ही बनता था .

कार्यक्रम की शुरुआत डिस्को मैजिक द्वारा की गई जिसमे नॉन स्टॉप 30 मिनट जादूगर ने मैजिक तरह तरह का जादू दिखाया . जिसे देखकर बच्चों एवं दर्शको ने खूब तालियां बजाई व जादूगर ने खूब प्रशंसा भी की . उन्होंने आज जनता के सामने जादूगर अपनी पोशाक न पहनने के चैलेंज लेकर आए थे क्यू की शो देखने आए एक सज्जन ने जादूगर से कहा की आप अपने ब्लेजर के नीचे सामान छुपा लेते हो  इसलिए उन्होंने केवल टी शर्ट व पेंट में ही पूरा कार्यक्रम प्रस्तुत किया . नॉन स्टॉप जादू के खेल के बाद जादूगर ने एक बच्ची को भीड़ से मंच पर आने के लिए आमंत्रित किया . उन्होंने पहले ही जनता को चेतावनी देते हुए कहा की यह आप अपने घर पर न करे . जादूगर ने भीड़ से 2 और महिलाओ को उस बच्ची के सर और आंख पर कपडा बांधने को बोला फिर जादूगर ने उस बच्ची के सर पर अंगार रख पतीले में चाय बना दी . जब उस बच्ची के मूह का कपड़ा हटाया गया तो उसे कुछ पता ही नहीं था . यह देख सभी की आंखे चका चांद रह गई और सभी ने खूब तालिया बजाई . जादूगर ने कई जादू दिखाए और समा बांध दिया .

कार्यक्रम के अंत में मंडल के चिंतामणि , राजेंद्र पांचाल , अक्षय , रमाकांत , मोनू , निशा , गायत्री एवं तन्वी द्वारा जादूगर सी.पी. यादव की पूरी टीम को सम्मानितकिया गया . कार्यक्रम में राजेन्द्र पांचाल , विनय पांचाल , चिंतामणि , विलास पांचाल , रविन्द्र , विनय , प्रवीन राठोड , डी.एम थोते , सचिन उत्तरवार ,  तेजस , लक्की , रोहित , हरेन्द्र , मोनू , सचिन , कर्ण  एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *