विद्यालय में प्री बोर्ड परीक्षाएं आरंभ
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद में कक्षा दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा करवाई जा रही हैं। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि एस एम सी अध्यक्ष ज्योति गुलाटी और सभी एस एम सी सदस्यों एवम अध्यापकों द्वारा बुलाई गई मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाए ताकि छात्राओं को बोर्ड के नवीनतम पैटर्न के अनुसार प्रश्नों के उत्तर देने का अनुभव प्राप्त हो सके। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि सभी विषयों गणित, कॉमर्स, अर्थशास्त्र, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बिजनेस स्टडीज, सोशल स्टडी, बायोलॉजी, अंग्रेजी एवम हिंदी के अध्यापकों ने बोर्ड द्वारा निर्धारित स्टाइल से प्रश्न पत्र तैयार किए हैं। छात्राएं भी इस प्रकार से सभी विषयों का रिवीजन कर तैयारी कर रही है। छात्राओं की परीक्षा से पूर्व संबंधित विषय के डाउट्स का निवारण कर प्रमुख प्रमुख टॉपिक्स को पुनः रिवाइज करवाया जा रहा है। छात्राओं को यह भी बताया जा रहा है कि प्री बोर्ड परीक्षा के उपरांत जिस विषय में उन्हें लगता है कि अधिक परिश्रम की आवश्यकता है, उन्ही विषयों पर अधिक फोकस करें। प्री बोर्ड परीक्षा में लो परफॉर्मेंस वाली छात्राओं के अभिभावकों की बैठक भी आयोजित की जाएगी ताकि उन्हें भी बच्चों की अच्छी तैयारी के लिए मोटीवेट किया जा सके। प्राचार्य मनचंदा ने सभी अध्यापकों ललिता, सतबीर पवार, सोनिया, जसनीत कौर, पूनम, हेमा, शिवानी, आशा, सविता, निशा, प्रियंका, सोनिया, कविता, शीतू, मोनिका, गीता, शिवम और ममता सहित सभी अध्यापकों का अभिनंदन करते हुए आह्वान किया कि सभी छात्राओं को बोर्ड के सैंपल पेपर्स का निरंतर अभ्यास करवाएं जिस से सभी बच्चों में आत्मविश्वास में वृद्धि हो और वे वार्षिक परीक्षाओं में अच्छी तैयारी के साथ प्रश्न पत्रों का उत्तर दें। प्राचार्य ने विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष ज्योति गुलाटी, पूर्व अध्यक्ष दिलीप मेडवाल और विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों का भी प्री बोर्ड परीक्षा में सभी छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि सभी छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित होने से तथा नियमित रूप से पठन पाठन गतिविधि में भागीदारी से ही सफलता प्राप्त होगी।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com