दोषियों की गिरफ्तारी ना होने से गुस्साए कर्मचारियों ने दफ्तर का काम काज ठप्प कर किया पुलिस प्रशासन व निगम मैनेजमेंट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
ग्रेटर फरीदाबाद की नहरपार स्तिथ बिजली निगम की सबडिवीजन तिलपत पर बिजली कर्मचारियों के साथ आये दिन हो रही दुर्घटनाओं के अहम मुद्दे पर कर्मचारियों ने दो घन्टे काम काज ठप्प कर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन के बैनरतले स्थानीय पुलिस प्रशासन व बिजली निगम मैनेजमेंट के ढील ढाल रविये के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारे लगाये । कर्मचारियों दवारा किये गये इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता सबडिवीजन तिलपत के प्रधान वीर सिंह रावत ने की जिसमे मंच का संचालन दफ्तर के सचिव बीर सिंह ने किया ।
कर्मचारी नेताओं में ग्रेटर फरीदाबाद यूनिट के प्रधान सुनील चौहान व यूनिट के सचिव रविदत्त शर्मा का आरोप है कि गत 06 सितम्बर 2023 की देर रात तकरीबन ढाई बजे बिजली निगम का कर्मचारी पवन कुमार सैनी सहायक लाइनमैन अपनी नाईट ड्यूटी के दौरान रोशन नगर में बिजली के फाल्ट को ठीक करने के लिये अपने सहयोगी साथी परवीन कुमार शर्मा सहायक लाइनमैन के साथ ड्यूटी पर एक साथ थे । उसी दौरान अपनी ड्यूटी के निर्वहन के दौरान रोशन नगर कॉलोनी से कुछ अज्ञात 08 से 10 युवकों ने दोनों बिजली कर्मचारियों एन मौके पर जानलेवा हमला कर दिया और दोनों कर्मचारियों को जान से मारने के इरादे से ताबड़तोड़ मारपीट की ।
जिससे दोनों बिजली कर्मचारी लहू लुहान हो गए और अछेत अवस्था मे एक कर्मचारी ने डायल 112 कर विटी पर हरियाणा पुलिस को इस घटना की सूचना दी । जिसके बाद डायल 112 की टीम ने कर्मचारियों को लहू लुहान अवस्था मे घटनाक्रम पर ही छोड़ कर चले गए जिसके बाद परिजनों के पहुंचने पर दोनों को मेडिकल सेफ्टी हेतु दोनों बिजली कर्मचारियों को तुरन्त बादशाह खान सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया । किन्तु अगले दिन बिजली निगम तिलपत के एसडीओ जवाहर सिंह के दवारा पुलिस चौकी को मुकदमा दर्ज करने के लिये चिट्ठी पत्री जारी कर दवाब दिया गया तब जाकर पुलिस ने पल्ला थाने में अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया । परन्तु अफसोस दोषियों को गिरफ्तार तक नही किया । जिससे बिजली कर्मचारी आग बबूला हो उठे ।
मौके पर पहुँचे एचएसईबी वर्कर यूनियन के नेताओं ने पल्ला थाने व नवीन नगर चौकी के पुलिस कर्मियों पर आरोप गम्भीर लगाते हुए बताया कि पुलिस की लापरवाही के चलते 12 दिन बीत जाने के बाद भी कर्मचारियों को जान से मारने की नीयत से घटना को अंजाम देने वाले दोषियों की अभी तक गिरफ्तारी नही की गयी है और गिरफ्तारी के ना होने से बिजली कर्मचारियों में अब भारी रोष उत्पन्न हो रहा है । जो पुलिस विभाग के लिये बेशर्मी की बात है । जिसके चलते बिजली कर्मचारियों ने लामबन्द होकर अपने साथियों के साथ फील्ड में काम करने के दौरान आये दिन हो रही ऐसी घटनाओं पर सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन के इस रविये के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर हल्ला बोला है और कहा कि जब तक सभी दोषियों को गिरफ्तार नही किया जाता है तब तक एक भी बिजली कर्मचारी फील्ड में काम नही करेगा अगर इससे किसी प्रकार की कोई भी बिजली रहित बाधा अवरुद्ध होती है तो उसके लिये फरीदाबाद का पुलिस प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा ।
विरोध प्रदर्शन के इस अवसर पर प्रेम, चन्द्रवीर, योगेश, डालचंद, दीपक, वीरपाल जेई, महेन्दर, अजमेर सिंह, सुमित, गगन, इंदर, भीष्मपाल, योगेश, मनोज, केशव, अजय तेवतिया, रवि रंजन, चिराग, अरुण सहित भारी संख्या में बिजली कर्मचारी मौजूद रहे ।