अग्रवाल महाविद्यालय के विधार्थियों ने किया औद्योगिक क्षेत्र भ्रमण
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ के प्राचार्य डॉ. कृष्ण कांत के कुशल मार्गदर्शन में बीए तथा बीएससी विधार्थियों ने शैक्षिक एवं औद्योगिक भ्रमण किया। इंडस्ट्रियल और मैनेजमेंट टाउनशिप चंदावली में आयोजित इस भ्रमण का उद्देश्य विधार्थियों को औधोगिक एवं व्यवसायिक क्षेत्र में करियर संभावनाओं के बारे में रूबरू करवाना।
संकाय सदस्यों डॉ. देवेंद्र भौतिकी विभाग व सुभाष कैलोरिया मानविकी संकाय के साथ 53 विधार्थियों के समूह ने तीन कंपनियों का दौरा किया। संबंधित कंपनी की प्रबंधन टीम ने विधार्थियों के दल का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने विनिर्माण संचालन, उत्पादों और स्थानीय अर्थव्यवस्था में इसकी भूमिका का अवलोकन प्रदान किया।
फरीदाबाद इंडस्ट्रेल एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री राजेंद्र कालरा व सुपरकट इंजीनियर वर्क्स से इंजीनियर हेड श्री यतेंद्र, न्यूटेक एंसिलरीज से श्री वी. पी. गोयल , इंडो कास्टिंग से श्री पवन गुप्ता ने विधार्थियो के साथ बातचीत की और उन्हें विभिन्न उत्पादन इकाइयों का दौरा करने, विनिर्माण प्रक्रियाओं और कार्रवाई में गुणवत्ता नियंत्रण उपायों को देखने का अवसर प्रदान किया। विधार्थियों के अनुसार यह औद्योगिक यात्रा एक अनोखा सीखने का अनुभव रहा l इससे यह समझने में मदद मिली कि सैद्धांतिक अवधारणाएं वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों में कैसे परिवर्तित होती हैं।
इस यात्रा में उद्योग के पेशेवरों के साथ इंटरैक्टिव सत्र भी शामिल थे, जिससे छात्रों को प्रश्न पूछने और विनिर्माण क्षेत्र में कैरियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। महाविद्यालय का मानना है कि इस तरह के अनुभव छात्रों को उद्योग में उनकी भविष्य की भूमिकाओं के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण हैं। औद्योगिक दौरे उन्हें अत्याधुनिक तकनीकों और उद्योग प्रथाओं से परिचित कराते हैं।
इस औद्योगिक दौरे ने महाविद्यालय द्वारा शिक्षा और उद्योग को जोड़ने, छात्रों को मूल्यवान ज्ञान और वास्तविक दुनिया के दृष्टिकोण से लैस करने की एक और सफल पहल को चिह्नित किया।