क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फरीदाबाद जिला पूरे हरियाणा में सबसे अव्वल: विक्रम सिंह
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि जिला में पिछले दिनों आई बाढ़ के बाद हुए फसलों, घरों, पशुओं व अन्य नुकसान की पूरी जानकारी क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। हरियाणा में फरीदाबाद जिला इस पूरे कार्य में सबसे अव्वल रहा है और राजस्व व अन्य विभागों के अधिकारी इसके लिए बधाई के पात्र हैं। उपायुक्त विक्रम सिंह सोमवार सायं राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के एफसीआर टीवीएसएन प्रसाद द्वारा प्रदेश के सभी जिलों की वीसी के माध्यम से समीक्षा के बाद अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि जिला में बाढ़ के दौरान मानवीय, फसलों, पशुओं, मकानों व अन्य को हुए नुकसान के बाद पूरी जानकारी क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों ने दिन-रात मेहनत कर इस पूरे कार्य को अंजाम दिया। इसी की बदौलत आज हम पूरे प्रदेश में सबसे बेहतरीन कार्य करते हुए पूरी जानकारी अपलोड करने में अव्वल रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि अगर इसके बावजूद भी कोई जानकारी मिलती है तो उसकी तस्दीक करवाने के बाद वह भी पोर्टल पर अपलोड करें। इसके साथ ही उन्होंने पूरे जिला की गिरदावरी रिपोर्ट भी समय से पूरी करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए। मीटिंग में उन्होंने लाल डोरा के अंदर रजिस्ट्री व अन्य कार्यों की समीक्षा भी की।
मीटिंग में अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बडख़ल व सीटीएम अमित मान, डीआरओ बिजेंद्र सिंह राणा, तहसीलदार फरीदाबाद सुरेश कुमार, तहसीलदार बल्लभगढ़ भूमिका लांबा सहित सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगौ व राजस्व विभाग से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद थे।