Education-शिक्षाFaridabad - फरीदाबाद

अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

अग्रवाल महाविद्यालय में स्नात्तकोत्तर एवं बीएससी ऑनर्स प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन समारोह का आयोजन किया गया। ओरिएंटेशन समारोह का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कृष्णकांत गुप्ता जी के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में किया गया। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों, प्रतियोगिताओं, योजनाओं एवं छात्रवृत्तियों से विद्यार्थियों को अवगत कराना है। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कृष्णकांत गुप्ता, गणित विभाग अध्यक्ष डॉ. के एल कौशिक जी कार्यक्रम संयोजक रहे।

प्रोफेसर सन्नी कपूर (ब्राइट कैरियर मेकर (IAS) के संस्थापक और निर्देशक) मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कृष्णकांत गुप्ता जी ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों के जीवन में सतत प्रयास करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का मूल मंत्र दिया तथा विद्यार्थियों की सफल एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। करियर काउंसलर के रूप में आए हुए प्रोफेसर सन्नी कपूर ने बताया कि सही समय पर उचित निर्णय लेने से किसी प्रकार सफल करियर बनाया जा सकता है। तत्पश्चात श्रीमती कमल टंडन अंग्रेजी विभाग, अध्यक्षा ने विद्यार्थियों को उनके अधिकारों से परिचित कराते हुए आंतरिक समस्या निवारण समिति, महाविद्यालय की पत्रिका ‘स्त्रोत‘, महिला प्रकोष्ठ तथा स्वच्छता सेनानी टीम के विषय में बताया। महाविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ रामचंद्र ने पुस्तकालय में उपलब्ध ऑनलाइन सुविधाओं, पुस्तकों तथा जर्नल्स के विषय में बताया।

डॉ. के.एल. कौशिक विभाग जी ने विद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों से अवगत कराया तथा विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं, आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया तथा अनुशासन के विषय में विस्तार से बताया। तत्पश्चात श्री मनमोहन सिंगला, हेड क्लर्क ने फीस संबंधित तथा एडमिन ऑफिस के विषय में जानकारी दी। डॉ नरेश कामरा, एसोसिएट प्रोफेसर, गणित ने विद्यार्थियों को विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में बताया।

डॉ जगवीर सिंह , असिस्टेंट प्रोफेसर, फिजिकल एजुकेशन ने खेलकूद संबंधी सुविधाओं की जानकारी दी। डॉ देवेंद्र असिस्टेंट प्रोफेसर फिजिक्स ने ‘नेशनल कैडेट कोर’ जानकारी दी। डॉ जयपाल सिंह, विभाग अध्यक्ष, इतिहास विभाग ने यूथ रेड क्रॉस, रेड रिबन क्लब तथा सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के बारे में चर्चा की। डॉ. गीता गुप्ता एसोसिएट प्रोफेसर अंग्रेजी, ने ‘सतत विकास लक्ष्य क्लब ‘ के बारे में जानकारी सांझा की। डॉ मनोज शुक्ला विभाग अध्यक्ष, इतिहास विभाग ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस समारोह में 115 विद्यार्थी तथा स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों में बहुत उत्साह था। इस समारोह में सांस्कृतिक झलक भी प्रस्तुत की गई जिसमें बीएससी मैथमेटिक्स की भावना तथा बीए की सुषमा ने शानदार नृत्य प्रस्तुत दी कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को हल्का जलपान वितरित किया गया तथा कॉलेज की पत्रिका ‘स्रोत’ तथा किट बांटी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *