Faridabad - फरीदाबादSports-खेल

खेलों से होता है मनुष्य का मानसिक व शारीरिक विकास : सुमित गौड़

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के 118वां जन्मदिन को स्पोट्र्स दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान प्रिंस हॉकी क्लब सीही सेक्टर-7 द्वारा खेल परिसर सेक्टर-12 में एक हॉकी टूर्नामैंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में हरियाण कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ मौजूद रहे। श्री गौड़ ने खिलाडिय़ों से परिचय लेते हुए उनकी हौंसल अफजाई की और कहा कि खेलों से न केवल मानसिक बल्कि शारीरिक विकास होता है और भाईचारे की भावना को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि खेलों को हार-जीत की भावना से नहीं बल्कि खेल भावना से खेलना चाहिए क्योंकि हार और जीत एक सिक्के के दो पहलु है, हारने के बाद ही जीत का लक्ष्य रखा जाता है इसलिए हारने वाले को कभी निराश नहीं होना चाहिए और जीतने के लिए प्रयास करने चाहिए। टूर्नामैंट में भिवानी, गुरुग्राम, गुंमनहेडा दिल्ली, फाइटर इलेवन दिल्ली, सुभाष नगर दिल्ली, प्रिंस हॉकी क्लब सीही, दिल्ली इलेवन आदि टीमों ने भाग लिया। टूर्नामैंट की विजेता प्रिंस हॉकी क्लब सीही फरीदाबाद की टीम रही, जबकि उपविजेता भिवानी की टीम रही। वहीं मेन ऑफ द टूर्नामैंट का खिताब प्रिंस क्लब के तन्नू को मिला। सुमित गौड़ ने विजेता टीम व उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ओमप्रकाश भूरा, हरी मान, वीएस डागर एडवोकेट, रवि दत्त, पवन गुप्ता, सत्यपाल पाहिल, साहिब सिंह, धर्मवीर तेवतिया, धर्मेन्द्र तंवर, राजेंद्र शर्मा, अमर चंद तेवतिया, जोगेन्द्र तेवतिया, अमित मलिक, जितेंद्र तेवतिया, अनिल मोदी, देवेंद्र पवारिया, कुलदीप शर्मा, रविन्द्र तेवतिया, रुपेश मलिक, युवा समाजसेवी देेव वत्स सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *