Uncategorized

नरेंद्र गुप्ता ने किया दिव्यांग उपकरण शिविर का निरीक्षण

दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर के दौरान दिव्यांगों का हौंसला बढ़ाते विधायक नरेंद्र गुप्ता साथ में महेश गट्टानी, रमेश झंवर, अजीत नंबरदार, नीरज मित्तल व अन्य गणमान्यजन

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे

केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए काफी बजट दिया जाता है तथा हरियाणा में भी दिव्यांगों को लाभ देने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ती। इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मिलकर दिव्यांगों के लिए हरियाणा के बजट में और अधिक राशि का प्रावधान करने की अपील की जाएगी। उक्त वाक्य विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सैक्टर-7 में माहेश्वरी सेवा द्वस्ट द्वारा जिला रैडक्रास सोसायटी व भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 5 दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का निरीक्षा करने के दौरान व्यक्त किए। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ दिव्यांगों के लिए बनाए जा रहे कृत्रिम हाथ व पैरों की गुणवत्ता का भी जायजा लिया और संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त सभी कैलीपर्स, कृत्रिम हाथ व पैरों की गुणवत्ता इतनी बेहतर है कि राज्यपाल के समक्ष इस शिविर से कृत्रिम पैर प्राप्त करने के बाद एक बच्ची ने नृत्य करके दिखाया और अपनी खुशी प्रकट की। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि यह शिविर उनकी विधानसभा में लगाया जा रहा है और बड़ी संख्या में दिव्यांगों को उपकरण दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से मिले लाभ से दिव्यांगों के लिए दिव्यांगता अभिशाप नहीं रहती और वे किसी के मोहताज न रहकर आत्मनिर्भर बनते हैं। उन्होंने माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट व भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के इस पुण्य प्रयास की सराहना की। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों महेश गटानी, रमेश झंवर, नारायण झंवर कैंप संयोजक, सुशील नेवर, हरी सोमानी, गिरीश राठी, प्रमोद भूतरा,ओमप्रकाश पसारी, राकेश सोनी, श्रवण मिमानी, गिरधर बिनानी, के अलावा महिला टीम अंशु झंवर सचिव, पुष्पा झंवर, वाइस प्रैसीडेंट, नीतू भूतरा, कुसुम झंवर, सीमा मंूदड़ा, श्वेता सोनी, सीमा झंवर ने विधायक नरेंद्र गुप्ता का स्वागत किया। इस दौरान शिविर में आने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था पूर्ण रूप से महिला टीम ने संभाली। बता दें कि राज्यपाल ने भी अपने आगमन के दौरान महिलाओं की भागीदारी को सराहा था और आज भी पूरी महिला टीम व्यवस्था में मुख्य भूमिका निभाए रही जिसकी सराहना विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भी मुक्त कंठ से की।

किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे

श्रेयस पांचाल :- 9654189636

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *