साईं धाम में धूमधाम से मनाया गया 77वाँ स्वतंत्रता दिवस
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
सेक्टर 86 स्थित शिरडी साईं बाबा स्कूल में 77वॉ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्षा रेनू भटिया मुख्य अतिथि के तौर पर और इम्प्रेसिव टाइम्स के मुख्य संपादक मनोज मंडल विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अथिति रेनू भटिया, विशिष्ठ अथिति मनोज मंडल, साईं धाम संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोतीलाल गुप्ता और सभी अतिथियों ने ध्याजारोहण किया। उसके बाद शिरडी साईं बाबा स्कूल के बच्चो ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
देश भक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आई आई टी में अपनी जगह सुनिश्चित करने वाले संदीप को साईं धाम की ओर से एक लैपटॉप उपहार स्वरुप दिया गया। साथ ही ये घोषणा भी की गयी कि संदीप की आई आई टी की पूरी पढ़ाई, हॉस्टल और ट्रेवल का भी पूरा खर्च साईं धाम ही उठाएगा। मुख्य अतिथि रेनू भटिया ने संदीप और उसके परिवार को शुभकामनायें देते हुए कहा कि साईं धाम जो कार्य कर रहा रहा है वो अविश्वनीय है। उन्होंने डॉ मोतीलाल गुप्ता को इंगित करते हुए कहा कि सदियों में ऐसा कोई महापुरुष जन्म लेता है जो अपना पूरा जीवन समाज के नाम कर देता है। उन्होंने अपनी ओर से हर संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया। साईं धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोतीलाल गुप्ता ने देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए वो सदैव संघर्ष करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने बेटियों को आत्म रक्षा सिखाने पर भी बल दिया। हरियाणा राज्यस्तरीय कराटे की प्रतियोगिताओं में शिरडी साई बाबा स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा विशाखा ने स्वर्ण व कांस्य तथा टीना ने रजत व कांस्य पदक प्राप्त कर फरीदाबाद का नाम रोशन किया। इस कार्यक्रम में दोनों बच्चियों को मैडल पहना कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मध्य में ही ये सूचना आयी कि साईं धाम के छात्रों ने बड़खल के प्रशासनिक कार्यक्रम में पुरुस्कार प्राप्त किया है। इस सूचना से सभी की खुशी दुगनी हो गयी। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या बीनू शर्मा ने सभी अतिथियों
का धन्यवाद देते हुए आजादी की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन आजाद शिवम् दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में अनिल प्रताप सिंह, नवीन धमीजा, आर पी शर्मा, सी के मिश्रा, यू एस अग्रवाल, बीएस जैन, मनोहर पुनियानी, संदीप सिंघल, अनिता अमर, प्रेम अमर, डॉ. बालकिशन गुप्ता आदि शामिल हुए।