Faridabad - फरीदाबाद

बाढ़ से प्रभावित लोगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएं सरकार : जया शर्मा

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी और बरसात के चलते यमुना सीमा से सटे गांवों व कालोनियों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोग बेघर हो गए है और बिजली, पानी जैसी मौलिक सुविधाओं को तरसने लगे है। इसी कड़ी में हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज के दिशा निर्देश पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष जया शर्मा ने आज अपनी महिला टीम के साथ प्रभावित बसंतपुर क्षेत्र का दौरा किया और लोगों का दुखड़ा सुना। इस दौरान जया शर्मा ने लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की और उनका हौसला बढ़ाया।

पीडि़त लोगों ने जया शर्मा को बताया कि प्रशासन व सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाएं केवल ढकोसला है, इस प्राकृतिक आपदा में वह बेघर हो गए है और दाने-दाने के लिए मोहताज है। उन्होंने बताया कि अधिकारी व मंत्री केवल मुआयना करके चले जाते है और आश्वासन दे जाते है, लेकिन उनकी हालत बद से बदत्तर हो गई है।

लोगों का दुखड़ा सुनने के बाद जया शर्मा ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा ने लोगों से उनके मकान व खेत-खलिहान छीन लिए है, ऐसे वक्त पर सरकार का दायित्व बनता है कि वह जनता को मौलिक सुविधाएं उपलब्ध करवाएं और उन्हें आर्थिक सहायता दे, लेकिन भाजपा सरकार केवल कागजों में लोगों को राहत उपलब्ध करवा रही है, जमीनी स्तर पर इस आपदा ने लोगों का सब कुछ छीन लिया है। उन्होंने प्रशासन व सरकार से मांग करते हुए कहा कि यमुना प्रभावित लोगों की जमीनी स्तर पर मदद की जाए और उन्हें आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई जाए और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, जिन्होने अवैध प्लाटिंग करके यहां गरीबों को धोखे से बसाने का काम किया है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि इस दुख की खड़ी में महिला कांग्रेस की टीम पूरी तरह से उनके साथ है और उनका हरसंभव सहयोग करेगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सीमा, गोपाल गोगी, किरन, संध्या सहित अनेकों महिला कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *