प्रतिदिन हो रहा साई धाम में कोविड वैक्सीन कैंप
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
साई धाम में रविवार व बृहस्पतिवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन नि:शुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाता है। शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी सेक्टर 86, फरीदाबाद के प्रागंण में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग और फरीदाबाद प्रशासन द्वारा कैंप आयोजित किया गया। इस टीकाकरण के दौरान कोविड प्रोटोकोल का पालन किया गया। इस कैंप में 15+ व 18+ वर्ष के 94 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 60+ लोगों को बुस्टर डोज भी लगाए गए। खेड़ी मेडिकल टीम द्वारा कोवेक्सीन व कोविशील्ड की वैक्सीन लगाई गई।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 8595829963
jantantratoday2022@gmail.com