आज रक्त वीरों का होगा सम्मान समारोह का आयोजन – डीसी विक्रम सिंह
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि आज रक्त वीरों का होगा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जहां केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर रक्त वीरों को सम्मानित करेंगे।
बता दें कि विश्व रक्तदाता दिवस” प्रतिवर्ष 14 जून को मनाया जाता है। जिसमें रक्तदानियों के अलावा रक्तदान शिविरों को आयोजन करने वाली संस्थाओं व आयोजकों को सम्मानित किया जाता है।
डीसी एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार के आदेशानुसार रक्तदाताओं, आयोजकों, प्रेरकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से जिला रेडक्रास सोसायटी, फरीदाबाद द्वारा इस दिवस का आयोजन किया जाएगा। जहां पर बुधवार को लगभग 200 एनजीओ/संस्थान/व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा।
जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव बिजेन्द्र सोरोत ने बताया कि रेडक्रास सोसायटी द्वारा इस दिवस का आयोजन हुड्डा सभागार सेक्टर-12 में किया जाएगा।