हरियाणा-NCR

शिक्षामंत्री से बैठक के बाद अतिथि अध्यापकों का धरना समाप्त

जनतंत्र टुडे

क्रमिक धरने 53वे दिन शिक्षामंत्री के साथ बैठक करने के बाद अतिथि अध्यापक संघ ने अपना धरना उठा लिया। शिक्षामंत्री ने मानी हुई मांगों के पत्र जल्द जारी होने की बात कही है। पारस शर्मा प्रदेश महासचिव ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 12 जनवरी 2022 की बैठक में शिक्षामंत्री कंवर पाल गुर्जर, अमित अग्रवाल, एसीएस डॉ. महावीर सिंह, निदेशक जे. गणेशन, निदेशक मौलिक शिक्षा अंशज सिंह तथा अतिथि अध्यापक संघ की तरफ से शिष्टमंडल प्रदेशाध्यक्षा मैना यादव व शिष्टमंडल की उपस्थिति में कैशलैस मेडिकल सुविधा, ग्रेच्युटी लाभ, सत्र में 20 अवकाश, मातृत्व-पितृत्व अवकाश का लाभ, मिस कैरिज अवकाश का लाभ, जीआइएस एकाउंट, परीक्षा में ड्यूटी सीनियोरिटी व कैडर अनुसार, 1000 मेडिकल भत्ता, मोरनी व नूंह में सेवा देने पर 10 हजार अतिरिक्त वेतन, अतिथि अध्यापकों को रिटायर्ड होने पर रिएंगेजमैंट का लाभ तथा शिक्षा सत्र में अतिथि अध्यापकों को 10 हजार रुपए अतिरिक्त भत्ता आदि मांगों पर सहमति बनी। इसके अतिरिक्त अतिथि अध्यापकों की बेसिक सैलरी, पद रिक्त न मानने, गृह जिलों में समायोजन, एलटीसी आदि मांगो पर सहमति नही बन सकी। शिक्षामंत्री के चण्डीगढ़ आवास पर अतिथि अध्यापकों का प्रतिनिधि मंडल शिक्षामंत्री से मिला और बैठक के बाद यह फैंसला हुआ कि जिन बातों पर 12 जनवरी को सहमति बनी उनके पत्र बहुत जल्द जारी कर दिए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण अधिकारी वर्कफ्रॉम होम थे। जिस कारण से कार्य में देरी हुई। विधानसभा सत्र से पहले सभी पत्र जारी कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव पारस शर्मा, राजेश मलिक पानीपत, इकबाल अम्बाला, गुरूदत्त कुरुक्षेत्र, संजय तोशाम, रघु वत्स फरीदाबाद, राजीव यमुनानगर, मामचंद गुर्जर, रामेश्वर अम्बाला, सुभाष खटाना सिरसा, नितिन लाम्बा यमुनानगर, रमेश चहल, राजबीर, वीरेन्द्र, मनोज धीमान, प्रदीप, सुन्दर भड़ाना, विनोद रपौली, पवन, नवनीत बाजवा, रिम्पल, सुमन, कुलविन्दर, उज्जवल, ज्योति, रुक्मिणी, निशा, कमलदीप कौर विशेष रूप से उपस्थित रहे रहे।

किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे

श्रेयस पांचाल :- 8595829963

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *