Faridabad - फरीदाबादSports-खेल

मुक्केबाज तनीषा लांबा ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स मे जीता स्वर्ण पदक

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

सेक्टर 12 स्पोर्ट्स कंपलेक्स में स्थित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की बॉक्सर तनीषा लंबा ने 25 मई से 3 जून तक यूपी में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। ग्रेटर नोएडा के एसबीएसपी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में आयोजित यूनिवर्सिटी खेलो इंडिया गेम्स में शुक्रवार को मैच में तनिषा ने भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय,सोनीपत की आरजू को 52 से 54 किग्रा भार वर्ग में 5-0 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता। तनिषा ने जीत का श्रेय माँ राजबाला व चाचा रविन्द्र व अपने कोच ओलंपियन बॉक्सर व हरियाणा पुलिस में कार्यगर्त डी.एस.पी जय भगवान व अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर डॉ.राजीव गोदारा को दिया है।

तनीषा लंबा के पिता का नाम जगबीर लंबा है और यह मुजेसर में रहती है। तनिषा के पिता का निधन वर्ष 2009 में कैंसर से हुआ था। पिता के निधन के बाद उन्होंने खुद को टूटने नहीं दिया । पिता के सपने को पूरा करने के लिए चाचा रवींद्र के कहने पर बॉक्सिंग चुनी। फिर बॉक्सिंग कोच अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ही की देखरेख में अभ्यास कर पंच मजबूत किए और अब खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सोना जीतकर ना सिर्फ फरीदाबाद जिले का अपितु अपने राज्य का भी नाम रोशन किया है। तनीषा लांबा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत सारे पदक हासिल किए हैं व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 2021 मे जॉर्डन में हुई एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीतकर भारत देश का नाम रोशन किया था ।

तनीषा लांबा राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुकी हैं जिसमें की 2022 दिसंबर में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रजत पदक के साथ-साथ बेस्ट परफॉर्मिंग बॉक्सर का अवार्ड में हासिल किया था और इसी के साथ साथ 2021 में आयोजित यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक।2020 में गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रतिभाग किया। 2019 में दिल्ली में हुए स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।2019 में पानीपत में डीएवी नेशनल

यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। 2018 में बंगलूरू में जूनियर स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। उनके कोच ने बताया कि तनीषा कानपुर छत्रपति शाहूजी महाराज विवि में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा है। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की स्थापना ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी हरियाणा पुलिस में कार्यगर्त डीएसपी जय भगवान वह अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर डॉ राजीव गोदारा के द्वारा 2013 में की गई थी व इस क्लब ने हर्ष गिल, अनुपमा, हिम्मत सिंह, तनीषा लांबा, माही सिवाच, अमनदीप जैसे कई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर निकाले हैं, तथा इसी क्लब के बच्चे हरियाणा पुलिस ,रेलवे तथा आर्मी मे गवर्नमेंट जॉब में कार्यगर्त हैं। इन्हीं अचीवमेंट्स को देखते हुए हरियाणा सरकार के द्वारा द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब को सरकारी खेल नर्सरी दी गई और इसी नर्सरी के कई बच्चे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फरीदाबाद जिले का नाम रोशन कर चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *