ग्रीन फिएस्टा 23 में जेआरसी सराय ख्वाजा का सराहनीय प्रदर्शन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में ग्रीन फिएस्टा 23 में प्रशंसनीय प्रदर्शन किया। विद्यालय की जेआरसी और ब्रिगेड सदस्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने वेस्ट टू रिसोर्स प्रोजेक्ट कंपटीशन, नेवर रिफ्यूज टू रीयूज बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट कंपटीशन और कन्वासिंग योर थॉट्स ड्राइंग कंपटीशन के विजेता छात्राओं को सम्मानित किया।
विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस कंपटीशन में मानव रचना विश्वविद्यालय में सराहनीय प्रदर्शन किया। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि गत वर्ष भी विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी, लीगल लिटरेसी कंपटीशन, जिला स्तरीय बाल महोत्सव, छत्तीसवें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड आर्ट्स एंड क्राफ्ट मेला सहित अन्य प्रतियोगिताओं में बहुत ही सराहनीय प्रस्तुति से पुरस्कार प्राप्त किए। ये सभी विद्यार्थी अपनी प्रतिभा से विद्यालय का नाम जिला और प्रदेश स्तर पर फैला रही हैं। अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड आर्ट्स एंड क्राफ्ट मेले में भी सामूहिक नृत्य, राइट टु एजुकेशन स्किट और अन्य प्रतियोगिताओं में भी श्रेष्ठतम प्रदर्शन कर विद्यालय को सम्मान दिलवाया।
प्राचार्य मनचंदा ने विद्यालय के छात्र और छात्राओं की अच्छी तैयारी के लिए अध्यापिकाओं और समस्त विद्यालय परिवार की भी प्रशंसा की और कहा कि आशा है भविष्य में यह विद्यालय, स्टाफ सदस्य, छात्र एवम छात्राएं और भी ऊंचाइयां छुएंगे।
प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा, प्राध्यापिका प्राध्यापिका मुक्ता, प्राध्यापिका सुशीला बेनीवाल, प्राध्यापिका गीता, प्राध्यापक जितेंद्र कुमार एवम छात्राएं नेहा, अंजलि, सोनिया, सीमा, सीमा, शालिनी, खुशबू को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया और भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सभी विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए अपनी क्षमताओं पर विश्वास कर अग्रणी रहने और सदैव श्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने सभी अध्यापकों का सुंदर सहयोग के लिए बहुत बहुत आभार प्रकट किया और कहा कि टीम वर्क द्वारा हम सभी और भी अच्छा प्रदर्शन कर श्रेष्ठ प्राप्त कर सकते हैं।