Education-शिक्षाFaridabad - फरीदाबाद

प्रज्ञा मित्तल ने प्राचार्य का कार्यभार संभाला

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा में अर्थशास्त्र की वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर कार्यरत श्रीमती प्रज्ञा मित्तल ने आज गवर्मेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओल्ड फरीदाबाद में प्राचार्य के रूप में कार्यभार संभाल
लिया। श्रीमती मित्तल की पदोन्नति प्राचार्य के रूप में हुई है।

मित्तल का एक लंबा शैक्षणिक अनुभव रहा है एवं उनकी पृष्ठभूमि शिक्षाविदों के परिवारों से रही है उनके स्वर्गवासी पिता डॉक्टर बाबूराम गुप्ता उच्चतर शिक्षा में हिंदी के प्रवक्ता रहे एवं उनके ससुर स्वर्गीय श्री नथीराम मित्तल जी विद्यालय शिक्षा में जिला शिक्षा अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए। उनके पति श्री योगेश मित्तल जी भी विद्यालय शिक्षा में प्राचार्य के पद पर से सेवानिवृत्त हुए।

ज्ञात हो कि श्रीमती मित्तल के अनुज डॉक्टर कृष्णकांत वर्तमान में अग्रवाल महाविद्यालय बल्लबगढ़ के प्राचार्य हैं। सराय ख्वाजा के स्कूल के समस्त स्टाफ ने श्रीमती मित्तल को भावभीनी विदाई दी एवं लगभग सारा स्टाफ एवं प्राचार्य श्री रविंद्र मनचंदा उन्हें उनके वर्तमान स्कूल जहां उन्होंने प्राचार्य के पद पर कार्यभार ग्रहण किया मैं छोड़ने आया एवं गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनिय सेकेंडरी स्कूल ओल्ड फरीदाबाद के सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक साथियों ने बड़ी गर्मजोशी से श्रीमती मित्तल का स्वागत किया। सभी ने उन्हें उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं प्रभु से प्रार्थना की कि उनका यह कार्यकाल उपलब्धियों से भरा हुआ रहे एवं उनके कुशल नेतृत्व में यह विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे। इस अवसर पर विद्यालयों के प्राचार्य, समस्त स्टाफ एवं उनके परिवार के निजी सदस्य भी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *