तीन दिवसीय क्ले मॉडलिंग कार्यशाला का आयोजन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कंप्यूटर एप्लीकेशन्स विभाग द्वारा एनिमेशन और मल्टीमीडिया के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय क्ले मॉडलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को एनिमेशन और मल्टीमीडिया के क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था।
कार्यशाला का संचालन जानी-मानी एनिमेशन विशेषज्ञ नीतू ने किया तथा अपनी विशेषज्ञता साझा की। विभाग के अध्यक्ष प्रो. मंजीत सिंह और संकायाध्यक्ष प्रो. सीके नागपाल ने कार्यशाला की सराहना की। कार्यशाला में नीतू ने एनिमेशन और मल्टीमीडिया के क्षेत्र में विद्यार्थियों के क्षमता की पहचान की तथा उन्हें सीखने के लिए प्रेरित किया।
प्रो. मंजीत सिंह ने कहा कि विभाग विद्यार्थियों को सीखने के लिए बेहतर वातावरण एवं अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। तीन दिवसीय क्ले मॉडलिंग कार्यशाला का सफल आयोजन विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए विभाग के प्रयासों का प्रमाण है। लिबरल आर्टस एवं मीडिया स्टडीज के डीन प्रो. अतुल मिश्रा ने भी कार्यशाला के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की।