नेशनल लेवल ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में अस्विन एस कुमार रहे प्रथम
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे
अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ की यूथ रेड क्रॉस यूनिट व सेंटजॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कृष्णकांत गुप्ता जी के दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा विषय पर ऑनलाइन माध्यम से नेशनल लेवल ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज के कन्वीनर डॉ. देवेंद्र, काउंसलर सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने बताया कि इस नेशनल लेवल क्विज प्रतियोगिता में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविदयालयों के 1105 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन किया व 411 प्रतिभागियों ने क्विज में भाग लिया। क्विज मास्टर सुभाष कैलोरिया, यूथ रेडक्रॉस काउंसलर ने घोषित परिणाम के आधार पर बताया कि क्विज प्रतियोगिता में सैंटग्जिट्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कोट्टायम, केरल के सिविल इंजीनियरिंग पांचवे सेमेस्टर के छात्र अस्विन एस कुमार ने प्रथम, राजकीय महाविद्यालय सिधरावली, गुरुग्राम की बी.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजलि दिमरी ने द्वितीय तथा अग्रवाल कॉलेज, बल्लबगढ़ के बीएससी एनएम प्रथम वर्ष के छात्र रोनित मेहंदीरता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज विजेताओं को रूपये 500 प्रथम, 400 द्वितीय व 300 तृतीय नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा 80% व अधिक स्कोर प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन ईसर्टिफिकेट भी प्रदान किए जायेंगे। क्विज आयोजन समिति के कोर्डिनेटर डॉ. रामचंद्र, यूथ रेडक्रॉस कोर्डिनेटर डॉ. जयपाल सिंह व डॉ. के.एल. कौशिक ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओ से विधार्थियो में कंपटीशन की भावना जागृत होती है। क्विज के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कृष्णकांत गुप्ता जी ने आयोजन समिति को बधाई दी।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 8595829963
jantantratoday2022@gmail.com