Faridabad - फरीदाबादHealth- स्वास्थ्य

रक्त का कोई विकल्प नहीं, रक्तदान द्वारा बचाएं बहुमूल्य जान

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में छात्र, छात्राओं और अध्यापकों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति जिस की आयु 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की है मानवता के कल्याण हेतु रक्तदान कर सकता है।

आपात स्थितियों में, शल्य चिकित्सा में, दुर्घटना में अधिक रक्त बहने पर, गर्भवती महिलाओं तथा अन्य कारणों से भी रक्त की आवश्यकता होती रहती है। रक्त का कोई भी विकल्प नहीं है न ही रक्त को आर्टिफिशियल बनाया जा सकता है। जब भी किसी को रक्त की आवश्यकता होती है तो हम में से किसी को तो रक्तदान करना ही होगा, अन्यथा पीड़ित अथवा रोगी का जीवन बचाना सरल नहीं होगा। युवा वर्ग से अपेक्षा की जाती रही है कि वे रक्तदान के लिए आगे आएं क्योंकि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति वर्ष में चार बार तथा कोई भी स्वस्थ महिला वर्ष में तीन बार रक्तदान कर सकती है। चिकित्सकों का यह भी कहना है कि वर्ष में नियमित रूप से रक्तदान करने से व्यक्ति को ह्रदय संबंधी बीमारियों से प्रभावित होने का रिस्क कम हो जाता है। रक्तदान करना हम सभी का सामाजिक और नैतिक कर्तव्य है।

रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त संग्रहण कर के आपातकालीन स्थितियों में, सर्जरी में तथा युद्ध और आपदा में अमूल्य जीवन बचाने में सहायता मिलती हैं। रक्तदान में विभिन्न संस्थाएं एवम रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सैक्टर 29 फरीदाबाद भी सहयोग करती रही है। उन्होंने सभी छात्र, छात्राओं और अध्यापकों से कहा कि वे सभी अपने माता, पिता, भाई, बहन, संबंधियों और मित्रों को भी रक्तदान और रक्तदान के विषय में जागरूक करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी के भी बहुमूल्य जीवन की रक्षा की जा सके। जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा, कक्षा बारह की छात्राओं, छात्रों तथा सभी अध्यापकों ने भी रक्तदान के लाभ बता कर वर्ष में एक बार अवश्य रक्तदान करने का अनुभव करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *