कुलपति प्रो. तोमर ने किया प्रसिद्ध माइक्रोबायोलाॅजिस्ट प्रो. अनेजा की पुस्तक का विमोचन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर द्वारा ‘द मिरेकल्स ऑफ माइक्रोब्स इन ह्यूमन लाइफ’ शीर्षक से एक पुस्तक का विमोचन किया गया। प्रो. के. आर. अनेजा तथा डॉ. विभा भारद्वाज, द्वारा लिखित पुस्तक को यूएई की कनोज अल मारेफाह पब्लिशिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा प्रकाशित किया गया है।
जाने-माने माइक्रोबायोलाॅजिस्ट प्रो. के.आर. अनेजा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में माइक्रोबायोलाॅजी विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं तथ विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय समितियों के आजीवन सदस्य हैं। पुस्तक की सह-लेखिका डॉ. विभा भारद्वाज यूएई में रास अल खैमाह नगर पालिका में पर्यावरण प्रयोगशाला की निदेशक हैं।
पुस्तक माइक्रोबायोलाॅजी के क्षेत्र में विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं तथा प्रोफेशनल्स के लिए सूचनात्मक दस्तावेज है। इसका उद्देश्य पाठकों को मानव जीवन में सूक्ष्म जीवों के लाभों के बारे में बताना है। प्रो. तोमर ने लेखकों को बधाई दी और पुस्तक के माध्यम पाठकों को सूचनात्मक जानकारी देने की दिशा में उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पुस्तक अकादमिक क्षेत्र में योगदान देगी और दैनिक जीवन में सूाम जीवों के महत्व के प्रति जागरूकता पैदा करेगी।
इस कार्यक्रम में जीव विज्ञान विभाग की अध्यक्षा (प्रभारी) डॉ. काकोली दत्त और विभाग के अन्य संकाय सदस्यों ने हिस्सा लिया। बाद में, प्रो. के.आर. अनेजा ने विद्यार्थियों के लिए पुस्तक की विषय-वस्तु पर विशेषज्ञ व्याख्यान भी दिया।