फरीदाबाद कालीबाड़ी के आर्ट एग्जीबेशन जी कि दिल्ली में आयोजित होने वाली है
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
फरीदाबाद कालीबाड़ी की ओर से आयोजित होने वाली आर्ट एग्जीबेशन 15 से 17 अप्रेल को होने जा रही है। फरीदाबाद कालीबाड़ी के आर्ट डायरेक्टर श्री दीपक कुमार घोष जी ने बताया कि 16 अप्रेल को स्कूल के स्टूडेंट के लिए आर्ट वर्कशॉप का विशेष इंतजाम किया गया है। फरीदाबाद कालीबाड़ी के प्रधान डॉक्टर प्राणजीत भौमिक जी ने बताया कि जिसमे स्कूल के स्टूडेंट को दीपक कुमार घोष और कुछ विशेष वर्कशाप आयोजित की जाएगी।
यह आर्ट एग्जीबेशन तीन दिन तक लगातार चलेगी। सभी आर्ट और पेटिंग लवर बच्चे वर्कशाप में भाग लेने के लिए कालीबाड़ी के इन मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करे ।
9582453000
9667881118