शहीदों की याद में लगाया जाएगा स्वास्थ्य जांच शिविर:- डीसी विक्रम सिंह
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
डीसी विक्रम सिंह ने ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर शहीदों की याद में आगामी 23 मार्च वीरवार को स्थानीय गांव अटाली के राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक निशुल्क आयुष हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा।
जहां स्वास्थ्य कैंप में आयुर्वेद के माध्यम से पुरानी से पुरानी बीमारियों का निवारण किया जाएगा। शिविर में आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा आयुर्वेद, होम्योपैथिक, पंचकर्म एवं योग की निःशुल्क परामर्श और दवाइयां भी वितरित की जाएंगी। इसके साथ ही मधुमेह और बी.पी की जांच भी की जाएगी।