तिगांव में राजेश नागर ने किया जे.के.एम फिटनेस फैक्ट्री का उद्घाटन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे।
इस अवसर पर गांव के बुजुर्गों ने भी उनके साथ फीता काटा। इसका संचालन कोच आशु अधाना करेंगे।
इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने युवाओं व अन्य सभी से आह्वान किया कि वह अपने शरीर के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर द्वारा ही अच्छे कार्य किए जा सकते हैं और स्वस्थ नागरिक ही एक स्वस्थ देश का निर्माण करते हैं। श्री नागर ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
इसके लिए न केवल खेलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है बल्कि रोजगार पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए खेलो इंडिया, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया आदि अनेक योजनाओं के जरिए युवाओं को मुख्यधारा में शामिल किया जा रहा है। अब तक करोड़ों युवा सरकारी योजनाओं के सहयोग से स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ चुके हैं। वहीं इस बार के ओलम्पिक में हमारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन खिलाडिय़ों ने दोहराया है। इस बार इतने मैडल हमारे आए हैं जितने पिछली बार सारे मिलाकर आए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को पढ़ाई, खेल और रोजगार की दिशा में मन लगाकर काम करना चाहिए।
इस अवसर पर कोच आशू अधाना, लेखराम अधाना, नन्दू अधाना, संजय अधाना, विक्की अधाना, बॉबी अधाना, अक्षय अधाना, अजय, सुखबीर, तेज सिंह अधाना, संदीप अधाना, कर्मवीर अधाना आदि मौजूद रहे।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 8595829963
jantantratoday2022@gmail.com