Faridabad - फरीदाबादSports-खेल

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने की सांसद खेल महोत्सव-टू के समापन की घोषणा

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार की शाम को स्थानीय खेल परिसर में सांसद खेल महोत्सव-टू के समापन की घोषणा की। सांसद खेल महोत्सव के समापन अवसर से पहले केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक राजेश नागर, विधायक दीपक मंगला, विधायक नरेंद्र गुप्ता, फरीदाबाद जिला परिषद के चेयरमैन विजय सिंह, फरीदाबाद के भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना, फरीदाबाद की पूर्व मेयर सुमन बाला, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर देवेंदर चौधरी, पूर्व डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग सहित जिला उपायुक्त विक्रम सिंह तथा तमाम अधिकारियों ने पहले रस्साकसी प्रतिस्पर्धा के फाइनल मैच व पुरुष केटेगरी की 400 मीटर की रिले दौड़ का आनंद लिया। तत्पश्चात केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा सहित सभी विधायकगणों ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का परिचय लिया और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी की।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष के सांसद खेल महोत्सव का आयोजन सफल रहा तथा अगले वर्ष सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी तक किया जाएगा। अपने संबोधन में उन्होंने सभी सीएसआर पार्टनर्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी सीएसआर पार्टनर्स के कारण ही सांसद खेल महोत्सव का यह आयोजन सफल हो पाया है। उन्होंने जिला उपायुक्त व प्रशासन के तमाम अधिकारीयों की सराहना भी की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा जिला के अर्जुन, भीम व द्रोणाचार्य अवार्डी को शाल भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *