यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव ने पंच-सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध किया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव पं. कृष्णकांत ने प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार द्वारा प्रदेश के पंच-सरपंच पर पंचकूला में हुए लाठी-चार्ज करने की निंदा करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार चुने हुए पंच-सरपंचों पर दमनात्मक तरीका अपना कर उनके आन्दोलन को कुचलना चाहती है। उन्होंने कहा कि पंच-सरपंचों पर लाठी चार्ज उचित नहीं है।
प्रदेश की जनता ने इन पंच-सरपंचों को अपने क्षेत्र के विकास के लिए चुना है। इसलिए प्रदेश सरकार इन पर दर्ज मुकदमें वापिस लें।